श्री सत्यनारायण महाप्रभु जी की मूर्ति स्थापना की 74वीं वर्षगांठ पर निकली भव्य शोभायात्रा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज )नवापारा राजिम :- नगर कंसारी समाज के द्वारा नगर के मध्य स्थापित श्री सत्यनारायण मंदिर में मूर्ति स्थापना की 74 वां स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव आज बुधवार को श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी एवं कंसारी समाज के संयुक्त तत्वावधान में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर भगवान श्री सत्यनारायण जी एवं भगवान नरसिंहनाथ जी की मुर्ति भव्य रथ के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें समाज के सैकड़ों महिलाएं,पुरुष एवं बच्चे शामिल थे शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई इस दौरान नगर के अनेक समाज प्रमुखों एवं नगर वासियों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर श्री सत्यनारायण भगवान की शोभायात्रा में समाज के भजन मंडली के द्वारा उड़िया एवं अन्य भजनो की प्रस्तुति के साथ उड़ीसा के कलाकारों की संकीर्तन टीम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्य उड़ीसा के स्वजातीय बंधु शामिल हुए वार्षिकोत्सव के परिप्रेक्ष्य में विगत 1 सप्ताह से प्रातः 4:00 बजे से प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। 24 घंटे का रामधुनी का धार्मिक आयोजन भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कंसारी समाज एवं श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य गण जुटे थे जिसमें प्रमुख रूप से श्री सत्यनारायण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार कंसारी,नगर कंसारी समाज के अध्यक्ष सहदेव कंसारी,कलिदान कंसारी,तुकाराम कंसारी,पार्षद योगेंद्र कंसारी,जनक कंसारी,कुमार साव, रमेश कंसारी,संतुराम कंसारी,हर्षा कंसारी,रमेश कंसारी,संतोष कंसारी, चित्रसेन कंसारी, सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधुओं शामिल थे।
पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने दी बधाई
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय गोयल ने नगर के कंसारी समाज द्वारा स्थापित श्री सत्यनारायण महाप्रभु जी की मंदिर के 74 वां स्थापना दिवस एवं वार्षिक उत्सव पर बधाई-शुभकामनाऐ दिए हैं उन्होंने कहा कि कंसारी परिवार नवापारा शहर के सबसे पुराने वाशिंदे, नगर का गौरव समाज एवं भाईचारा का प्रतीक है उन्होंने सभी लोगों को इस अवसर की बधाई दी है।