नवापारा ब्रेकिंग: नगरवासियों ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, जानिए पूरा मामला,देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव और पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पूरा मामला भू-स्वामी हक या पट्टा नहीं मिलने को लेकर है। दरअसल, नगर के कुछ दिनों पहले नवापारा के 400 से अधिक परिवारों को पट्टा वितरण किया गया। वहीं 45 वर्षों से रह रहे वार्ड क्र. 16 एवं 17 के अनेक परिवारों को भू-स्वामी हक या पट्टा नहीं मिलने से नाराज है। जिसे लेकर वे लोग विधायक, पालिका अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधयों को पूर्व में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्याएं दूर नहीं हुई है।
वार्डवासियों ने तहसीलदार गोबरा नवापारा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें वार्ड के लोगों ने कहा कि वे लगभग 45 वर्षों से नगर के किसान राइस मिल एवं सिंधी कालोनी के पीछे वार्ड नं. 16 एवं 17 के तिरंगा चौक, संघर्ष चौक एवं देवार पारा में रह रहे हैं। उनके कच्चे एवं पक्के मकानों पर पालिका प्रशासन द्वारा लगाए गए समेकित करो एवं संपत्ति करो को नियमित रूप से भुगतान करते आ रहे हैं। लेकिन आज तक उन्हें उक्त जमीन का पट्टा या भू-स्वामी हक नहीं मिला है।
जनप्रतिनिधियों को पहले भी करा चुके है अवगत
शिकायतकर्ता रामेश्वर देवांगन , रमेश कंसारी , चरण साहू ,रवि साहू , रघुवीर निर्मलकर आदि लोगों का कहना है कि वे इन समस्याओं को लेकर पूर्व में विधायक धनेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष रख चुके हैं। परंतु आज तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया न ही कोई निर्णय लिया गया है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अन्य वार्डों में जमीन का पट्टा वितरण किया जा रहा है, हमें क्यों नहीं मिल रहा है।इसी सब समस्याओं से नाराज लगभग 200 परिवार के लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव व नगर पालिका चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन होगी।
देखिए वीडियो :-
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
नवापारा ब्रेकिंग: बदहाल व्यवस्था में शिक्षा की पाठशाला: जर्जर भवन में बच्चे पढ़ने मजबूर, देखिए वीडियो