गरियाबंद ब्रेकिंग: CMO हुआ ठगी का शिकार, फूफा बनकर आरोपी ने लगाया 70 हजार रुपए का चूना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठग गिराह ने गरियाबंद पालिका सीएमओ को रिश्तेदार बनकर इलाज के नाम पर 70 हजार रुपए की राशि अपने खाते में डलवा ली। गरियाबंद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद कार्यरत आशीष तिवारी को 29 सितंबर की शाम करीब 6 बजे मोबाइल नंबर 9111888352 में मोबाइल नंबर 9302884253 से कॉल आया।

70 हजार रुपए का चूना लगाया

कॉल करने वाले ने बताया कि मैं आपका फूफा बोल रहा हूं, तुम्हारी बुआ का एक्सीडेंट हो गया है जो कोमा में है, ऑपरेशन के लिए पैसे की जरूरत है। इसके बाद आशीष तिवारी ने एसबीआई बैंक के खाते से पहले 10 हजार रुपए फिर 15 हजार रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद वाट्सअप में भेजे गए क्यूआर कोड में 20 हजार व कोटक महिन्द्रा के खाते 8648709064 में 25 हजार रुपए इस प्रकार कुल 70 हजार रुपए ट्रांसफर किए।

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद भी वह व्यक्ति लगातार वाट्सअप कॉल कर पैसा डालने दबाव बना रहा था। उन्हें धोखाधड़ी की शंका हुई तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन कर जानकारी ली तो पता चला कि बुआ का एक्सीडेंट नहीं हुआ है। शाम 7 से 9 बजे तक ठग द्वारा नगर पालिका अधिकारी को अपने झांसे में लेकर 70,000 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी गई। मामले में एडिशन एसपी डीसी पटेल ने बताया की सिटी कोतवाली थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे , 60 किलो अवैध गांजा किया जप्त ,ऐसे पकड़ मे आए आरोपी

Related Articles

Back to top button