कलेक्टर अग्रवाल पहुंचे सीएमएचओ ऑफिस, 24 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने दिए निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बुधवार सुबह सवा दस बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय गरियाबंद पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयीन समय में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी ली। कलेक्टर के निरीक्षण के द्वारा एनएचएम शाखा के 13 एवं सीएमएचओ कार्यालय के 11 कर्मचारी कार्यालयीन समय में अनुपस्थित पाए गए।

इस पर कलेक्टर ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जवाब संतोषजनक ना पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के वेतन कटौती करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचकर शासकीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश पूर्व में भी दिए गए थे। उन्होंने कार्यालय में सामग्रियों एवं नस्तियों को व्यवस्थित रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन से भी अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: फर्जी नियुक्ति में शामिल युवक ने किया आत्मदाह, इलाज के दौरान मौत

 

Related Articles

Back to top button