प्रोजेक्ट छाँव : रायपुर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए व्यापक स्वास्थ्य एवं सेवा शिविर, अनेक सुविधायें मिली एक ही स्थान पर
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन की पहल – एक ही स्थान पर स्वास्थ्य जांच, परामर्श और शासकीय सेवाओं की सुविधा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन का नवाचार ‘प्रोजेक्ट छाँव’ के पहल के तहत सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के 1000 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिवारजनों ने विभिन्न स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श का लाभ लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद शुक्ला शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह पहल सभी शासकीय कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए सराहनीय है। जिला प्रशासन का यह प्रयास सुनिश्चित करेगा कि कर्मचारी और उनके परिवार स्वस्थ और जागरूक रहें। मैं इस अभिनव पहल के लिए प्रशासन को धन्यवाद एवं बधाई देता हूँ।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्वास्थ्य काउंटरों, बालको मेडिकल सेंटर की मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन और बालाजी डेंटल हॉस्पिटल की मोबाइल डेंटल क्लिनिक का अवलोकन किया गया। कुलपति श्री शुक्ल ने भी स्वयं जांच कराई । साथ ही ‘प्रोजेक्ट दधीचि’ के अंतर्गत अंगदान करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।
अनेक सुविधायें एक ही स्थान पर
शिविर में मैमोग्राफी, सोनोग्राफी, टीबी जांच, बोन डेंसिटी टेस्ट, ईसीजी, इको, ब्लड टेस्ट, RFT, LFT, विटामिन D3, B12, HbA1C, शुगर रैंडम जैसी कई जांचें की गईं। इसके अलावा शिशु रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, कैंसर, किडनी रोग, न्यूरोलॉजी, मानसिक स्वास्थ्य, स्त्री रोग, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, अस्थि रोग, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिया गया।
साथ ही, शिविर में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं का पंजीयन एवं आवेदन की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई। इस अवसर हार्मोनिका क्लब द्वारा प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता जैन (आईएएस), जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c