राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष को पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन, की यह मांग, आगे आंदोलन और आमरण अनशन की चेतावनी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम नगर पंचायत के पार्षदों ने अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर मुख्य मार्गों में खुल रहे बिरयानी दुकानों को बंद करवाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आगे धरना, प्रदर्शन एवं आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में वार्ड 02 के पार्षद तुषार कदम, आकाश सिंह राजपूत, अजय पटेल एवं सुरेश पटेल शामिल है।
पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव को ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए कहा कि धर्म नगरी राजिम में शासन के पूर्व आदेशों के अनुसार मुख्य मार्ग पर मांस की दुकानें नहीं लगाई जा रही, साथ ही हमारे नगर की धार्मिक प्रतिष्ठा के कारण ही शराब की दुकान भी “राजिम बाह्य” के नाम से है और मुख्य मार्ग से दूरी पर स्थित है।
परंतु वर्तमान में लगातार मांसाहार बिरयानी की दुकानें राजधानी रायपुर से राजिम बस स्टैंड को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर खोली जा रही हैं। सावन के पवित्र महीने में नई बिरयानी दुकानें खोली गई हैं। इन दुकानों से ना केवल वार्ड नंबर 02 में यातायात व्यवस्था बाधित हो रहीं है अपितु यह पूरे नगर की स्वच्छता के लिए भी अनुकूल नहीं है। लगातार इन दुकानों के मुख्य मार्ग में संचालित होने से नगर की धार्मिक प्रतिष्ठा पर आघात हो रहा है। युवा वर्ग एवं वार्ड नंबर 02 के निवासियों में भी इस विषय को लेकर खासा आक्रोश है।
अध्यक्ष से पार्षदों ने मांग की है कि इन दुकानों को मुख्य मार्ग से हटाने का निर्देश जारी करें, ऐसा नहीं होने पर आगे धरना, प्रदर्शन एवं आमरण अनशन वार्ड नंबर 02 के पार्षद तुषार कदम के नेतृत्व में किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t