खेलते-खेलते मौत के गहरे पानी में समा गए बच्चे, अलग-अलग हादसों में चचेरे भाई और 3 साल की बच्ची की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि 3 साल की मासूम बच्ची खुली पानी की टंकी में गिर गई और उसकी जान चली गई। दोनों घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने अलग-अलग मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
पहला मामला: तालाब में डूबे दो चचेरे भाई
पहला हादसा कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़कुड़ा का है। छह वर्षीय लोमेश जुर्री और आयुष जुर्री, दोनों चचेरे भाई थे और दूसरी कक्षा के छात्र थे। रविवार दोपहर करीब 2 बजे अपने एक और साथी के साथ तालाब के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों पानी में उतर गए और गहरे हिस्से में चले गए।
कुछ देर बाद जब दोनों बाहर नहीं आए, तो किनारे खड़ा तीसरा बच्चा घबराकर रोने लगा। उसकी चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े और बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिलासपुर: 3 साल की बच्ची खेलते-खेलते खुली पानी की टंकी में गिरी
दूसरा दिल दहला देने वाला हादसा बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के अमले गांव में हुआ। यहां 3 वर्षीय पारूल वैष्णव अपने मामा के घर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह आंगन में बनी खुली पानी की टंकी के पास पहुंची और संतुलन बिगड़ने से उसमें गिर गई। करीब डेढ़ घंटे तक जब बच्ची कहीं नहीं दिखाई दी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
टंकी के पास पड़ी चप्पल देखकर शक हुआ। जब टंकी के अंदर देखा गया, तो पारूल पानी में डूबी हुई मिली। उसे तत्काल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
घरेलू रंजिश में 2 मासूमों की हत्या, बदले की आग में नाबालिग बहन ने भाई-बहन को दी खौफनाक सजा











