फिंगेश्वर कांजी हाउस में हुई गायों की मौत, बिखरे पड़े मिले शव, लोगों ने लगाए आरोप, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में फिर एक बार गायों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है फिंगेश्वर नगर पंचायत के गौठान में तीन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन मवेशियों की मौत भूख प्यास से तड़प-तड़प कर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर नगर पंचायत के गौठान को अस्थाई रूप से कांजी हाउस बनाया गया है। जहां तीन से अधिक गौवंशों की मौत हो गई है। मृत गायों और बैलों के शव को बिना किसी व्यवस्था के खुले में फेंक दिए गए हैं, जिससे आसपास के इलाके में बदबू फैल रही है। इससे स्थानीय निवासियों में भारी गुस्सा और नाराज़गी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन गायों की मौत भूख और प्यास से तड़प-तड़प कर हुई है। गौठान में मौजूद करीब 150 से अधिक मवेशी भीषण कुपोषण और अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। कुछ जगहों पर मवेशियों के कंकाल तक मिले हैं, जो प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाते हैं।
स्थानीय सामाजिक संगठनों और लोगों ने फिंगेश्वर नगर पंचायत पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गौठानों के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है, ज़मीनी हकीकत बेहद भयावह है।
मामले की जांच जारी है SDM
सूचना के बाद राजिम SDM, नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। राजिम SDM विशाल महाराणा ने बताया कि 3 गायों का शव गौठान की सीमा से बाहर अलग- अलग जगह पर पाए गए है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है जिसमें दो गायों की मृत्यु नार्मल हुई है और एक की मृत्यु निमोनिया होने के कारण पाया गया है। साथ ही वहाँ मौजूद 150 गायों का भी मेडिकल चेकअप किया गया है जिसमें एक गाय को निमोनिया पाया गया है। मामले की जांच जारी है।
कोपरा में हुई थी 19 गायों की मौत
बता दे कि मार्च 2025 में नगर पंचायत कोपरा में संचालित गौशाला में 19 गायों की मौत का मामला सामने आया था। जिसमें गौशाला संचालक समिति द्वारा मवेशियों की उचित देखभाल व उनके चारा पानी की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई, जिसके चलते 15 दिन में लगभग 19 मवेशियों की एक एक कर मौत हो गई थी। इस मामले में संचालकों के उपर पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd