राजिम कुंभ कल्प मेला में रविवार को उमड़ा जनसैलाब: महिलाओं और युवतियों ने की जमकर खरीददारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– माघ पूर्णिमा 12 फरवरी से शुरू हुए राजिम कुंभ कल्प मेला के 12वें दिन रविवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार अवकाश होने कारण दर्शक एवं श्रद्धालुगण मेला का आनंद लेने राजिम पहुंचे। त्रिवेणी संगम स्थित पुराने मेला स्थल और राजिम चौबेबांधा स्थित नवीन मेला मैदान में दोपहर बाद जनसैलाब उमड़ गया। जिधर नजर दौड़ाए उधर भीड़ ही भीड़ दिखी। बेहिसाब भीड़ को देखकर हर कोई कह उठा, ये है राजिम का कुंभ कल्प मेला।
ज्ञात हो कि मेला में संत-समागम शुरू हो चुका है। विभिन्न अखाड़ो से आये साधु-संतो के द्वारा प्रवचन किये जा रहे हैं। जिन्हें सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो रहे है। राजिम कुंभ कल्प मेला में सजी दुकानों में आज जमकर खरीदारी हुई।
खासकर महिलाओं और युवतियों ने जमकर खरीदारी की। मीना बाजार क्षेत्र में भी खचाखच भीड़ देखने को मिली। दुकानों में सामानों की बिक्री खूब हुई।
मंदिरों में रही भीड़
राजिम कुंभ कल्प में पहुंचे वाले श्रद्धालु सबसे पहले राजिम के प्रमुख मंदिरों का दर्शन करते हैं। लिहाजा राजिम के भगवान श्रीराजीव लोचन, श्री कुलेश्वर नाथ महादेव, लोमश ऋषि आश्रम, मामा-भाचा मंदिर, राजिम भक्तिन माता मंदिर, साक्षी गोपाल, बाबा गरीबनाथ, आदि में दर्शन पूजन एवं अनुष्ठान करने के लिए लोग पहुंचते रहे और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
बाबा हंसराज रघुवंशी को सुनने उमड़ा जनसैलाब, भोलेबाबा के भजनों से झूम उठे भक्त