ऑनलाइन अपराधों से बचाव के लिए स्कूलों में साइबर अपराध प्रशिक्षण सत्र, छात्र-छात्राओं को दी गई विभिन्न अपराधों की जानकारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सड़क परसुली एवं शासकीय हाई स्कूल मालगांव में साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कलेक्टर भगवान सिंह उईके एवं पुलिस अधीक्षक निखिल कुमार राखेचा के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

कार्यक्रम संचालन महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) की जिला मिशन समन्वयक मनीषा वर्मा के नेतृत्व में किया गया। प्रशिक्षण सत्र में बताया गया कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट का उपयोग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। जिसके साथ ही साइबर क्राइम यानी इंटरनेट के माध्यम से किये जाने वाले अपराधों में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। साइबर क्राइम के अंतर्गत जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा बोरी, बैंकिंग जाल, मैलवेयर, रैनसमवेयर, सॉफ्टवेयर चोरी, डी-डॉस, हमलों एवं साइबर जासूसी जैसे खतरे को ध्यान में रखकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

गुड टच-बेड टच की जानकारी दी गई

इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की अन्य योजनाओं जैसे महिला हेल्प लाइन नं. 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, बाल विवाह, कार्य स्थल पर महिलाओं को लैंगिक उत्पीडन से सुरक्षा अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा 2005, सखी वन स्टॉप सेन्टर, गुड टच-बेड टच, साइबर से संबंधित हेल्प लाइन नं. 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान पुलिस विभाग साइबर सेल के विरेन्द्र सिंह, तिलेश राय, भुपेन्द्र दिवान, सुशील पाठक एवं नवा बिहान संरक्षण अधिकारी लता पटेल, महिला सशक्तिकरण केन्द्र से श्वेता शुक्ला, जेण्डर विशेषज्ञ अंजली नाविक, परियोजना समन्वयके श्याम सुन्दर नायक, केस वर्कर सुमन तिवारी, राज सिदार, पैरालिगल निशा नेताम, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं समस्त छात्राओं का विशेष योगदान रहा।  

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

APK File भेजकर मोबाइल किया हैक, फिर निकाल लिए डेढ़ लाख रुपए, दो अंतरराज्यीय हैकर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button