नगर सेना भर्ती परीक्षा की तिथि निर्धारित, इस दिन होगा आयोजित, 30 मई तक कर सकते है आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर सेना विभाग द्वारा महिला नगर सैनिक (छात्रावास ड्यूटी) के 1715 पदों और नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी) के 500 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 22 जून 2025 (रविवार) को छत्तीसगढ़ व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) द्वारा राज्य के 4 जिलों – रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2025 शाम 5 बजे तक है।

इसी तरह नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा एसडीआरएफ के अंतर्गत महिला एवं पुरूष नगर सैनिकों की भर्ती हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया है। व्यापम द्वारा इस परीक्षा हेतु 17 अप्रैल से ऑनलाईन आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2025 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी व्यापम के वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

नगर सैनिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस तिथि तक कर सकते है आवेदन

Related Articles

Back to top button