मकान में मिली पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश, भीख मांगकर करते थे गुजारा, हत्या की आशंका
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक मकान में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक की टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है। मामला कोरबा जिले के सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह सर्वमंगला मंदिर के बाहर परिसर में भीख मांगने गए थे, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पति वासुदेव घर वापस आया, उसके कुछ ही देर बाद पत्नी कांताबाई घर वापस आई। दोनों कमरे में चले गए। काफी समय बीत जाने के बाद एक युवक घर पहुंचा, तो दोनों की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में देखा। जिसके बाद इसकी जानकारी पड़ोसियों और पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि दोनों बातचीत और व्यवहार में अच्छे थे किसी से कोई दुश्मनी नहीं था लेकिन दोनों की लाश एक साथ एक ही कमरे में मिलना कई सवालों को खड़ा करता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
जंगल में मिली पति-पत्नी की सड़ी गली लाश, 15 दिनों से थे लापता, मौके पर मिला ये सामान