डायल-112 के चालक की फांसी पर लटकती मिली लाश, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– डायल 112 वाहन के चालक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से इलाके में हड़कंच मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र के मेंड्राखुद में संदिग्ध हालत में एक युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान ललित नारायण सिंह उर्फ पप्पू (32 वर्ष) के रूप में की गई। वह डायल 112 में चालक के पद पर पदस्थ था। वह गांधीनगर थाना क्षेत्र में ही कार्यरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
बताया गया कि ललित सोमवार को घर से बाइक में देर शाम को निकला और नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच पता चला कि डैम से लगे जंगल में एक युवक की फांसी पर लाश लटकी हुई है। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है, लेकिन इसके कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK