होली खेलने के बाद उठी प्रेमी जोड़े की अर्थी, कमरे में फांसी पर लटके मिला युवक-युवती की लाश, इस बात की आशंका, घर का बुझ गया इकलौता चिराग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक-युवती ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और फिर फंदे पर झूल गए। बताया जा रहा है कि युवक अपने मामा के घर रहता था और होली पर पैतृक गाँव आया था, जहां उसने फांसी लगा ली। मामला बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी चौकी अंतर्गत एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा और 23 वर्षीय युवक ने होली के दिन 13 और 14 मार्च के बीच फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया कि युवक अपने मामा के गांव में रहता था, लेकिन होली के दिन अपने पैतृक गांव पहुंचा और रिश्तेदारों से घर की चाबी मांगी। जब वह अपने मामा के गांव वापस नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की।
परिवार ने खोया इकलौता बेटा
युवक के परिजन उसे ढूंढते हुए उसके पैतृक गाँव के घर पहुंचे। घर के अंदर कमरे में युवक और नाबालिग छात्रा फांसी पर लटके मिले। यह दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों को जरा भी अंदाजा नहीं था कि युवक ऐसा कदम उठाने वाला है। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
ग्रामीणों के अनुसार परिवार की असहमति और समाज के बंधनों के कारण रिश्ते को मंजूरी न मिलने से दुखी होकर दोनों ने आत्महत्या करने की आशंका जता रहे हैं। दोनों ने घटना से पहले होली भी खेली इसके बाद जीवन खत्म कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिक जानकारी देने से परहेज किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: फंदे पर लटके मिला युवक-युवती का शव, मौके से मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस