फिंगेश्वर ब्रेकिंग : नग्न अवस्था में कुएं में तैरता मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक का शव कुएं में नग्न अवस्था में मिला। युवक दो दिनों से लापता था। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कुएं से निकाला और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर निवासी हरिश माण्डले दो दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसी बीच, आज सुबह उसका शव घर के पीछे स्थित कुएं में तैरता हुआ मिला। परिजनों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
मृतक का शव नग्न अवस्था में बिना कपड़ों के था, जिससे मामला संदिग्ध हो गया है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर ब्रेकिंग: नदी में नहाने गए 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत, त्योहार में पसरा मातम










