नदी में तैरता मिला युवक का शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस, गुरुवार से था लापता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नदी में एक युवक का शव तैरते हुए मिला है। लोग ने शव देख और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकला और पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तोरवा क्षेत्र के अरपा नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 10 बजे अरपा नदी छठ घाट के सामने देवरीडीह मुक्तिधाम के पास नदी में युवक का शव तैरता हुआ देखा गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की पहचान के लिए आसपास के थानों और ग्रामीणों को सूचना दी गई।
गुरुवार 18 सितंबर से था लापता
मृतक की पहचान कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी गांव निवासी यतेन्द्र कुमार पिता रमाकांत गुप्ता (37 वर्ष) के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि यतेंद्र गुरुवार 18 सितंबर की शाम करीब 4 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच यतेंद्र का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल तोरवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक की मौत दुर्घटना, आत्महत्या या किसी अन्य कारण से हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
महानदी पुल से छलांग लगाई महिला का शव बरामद, 24 घंटे बाद नदी में तैरता मिला शव