पेड़ पर लटके मिला युवक का शव, 5 दिनों से था लापता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक युवक शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके मिला है। ग्रामीणों ने शव देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार कटरा गांव के जंगल में शनिवार को सेवन लाल अमलेश (27) का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार शव 3 दिन पुराना है। मृतक उसाढ़ गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों ने जंगल में शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है उसकी पत्नी पिछले एक हफ्ते से मायके गई हुई थी। इस दौरान वह घर में अकेला रह रहा था।

बताया गया कि मृतक पिछले 5 दिन से लापता था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

शादीशुदा युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने

Related Articles

Back to top button