नाले में मिला युवक का शव, शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, पुलिस ने कही ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक के शव को नाले से बाहर निकाला गया। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को भिलाई जामुल क्षेत्र के गोकुल नगर में नाले में एक शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान देवेंद्र यादव (35) के रूप में हुई, जो भिलाई का रहने वाला था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd