सागौन नर्सरी में मिला युवक का शव, पत्थर से कुचलकर हत्या कर आशंका, जांच में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सागौन नर्सरी में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं फोरेंसिंक और डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भैसमा के सागौन बाड़ी में गुरुवार को राहगीरों ने एक युवक की लाश पड़ी देखी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया है। मौके पर डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिंक की टीम जांच कर रही है।
शव की नहीं हो पाई पहचान
मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। युवक शर्ट के ऊपर एक जैकेट भी पहना हुआ मिला है। लाश को देखकर उम्र लगभग 50-55 वर्ष के बीच माना जा रहा है। पुलिस ने आसपास के लोगों से हुलिए के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा वॉट्सऐप के माध्यम से आसपास गांव में शव की पहचान के लिए मुनादी कराई जा रही है। आसपास थानों के गुमशुदगी के रिपोर्ट भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का असल वजह पता चलेगा। वहीं लाश की शिनाख्त के बाद ही पता पता चल सकेगा की कौन है, कहां का रहने वाला है, कब और कैसे घर से निकला था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
सड़क किनारे मिली अज्ञात युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका