Rajim Breaking : किरवई के पास एक व्यक्ति की मिली लाश : जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) राजिम :- राजिम के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम किरवई के नहर के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजिम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजिम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लाश की पहचान कोसमखुंटा निवासी जयराम सिन्हा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जयराम ने जहर सेवन कर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Related Articles

Back to top button