ATM के पास मिली युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश, हत्या की आशंका, शरीर पर मिले चोट के निशान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- SBI ATM के पास एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक के शरीर में चोट के निशान भी मिले है। जिससे युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। घटना रायपुर जिले के मौदहापारा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मौदहापारा थाना क्षेत्र में कचहरी के SBI ATM के पास एक युवक की लाश मिली है। वहां से गुजर रहे राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। युवक के कमर में चोट के निशान है। मौके पर लाश के आसपास खून भी पड़ा मिला है। जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार युवक नशेड़ी किस्म का है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उसे पहले भी दो बार मेकाहारा में भर्ती करवाया था। उसे शायद मिर्गी जैसी कोई समस्या थी। वह बिना किसी को बताए अस्पताल से भाग गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

मैदान में मिली युवक की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button