सिजेरियन डिलीवरी के कुछ घंटे बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल प्रबंधन ने कही ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरकारी अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी के कुछ घंटों बाद ही प्रसूता की मौत हो गई। घटना के बाद महिला के परिजन गुस्से में हैं। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। डॉक्टरों ने कहा है कि मामले की जांच के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला कोरबा जिले के चारपारा कोहड़िया इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, चारपारा कोहड़िया इलाके में रहने वाली महिला का यह पहला प्रसव था। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने सिजेरियन से प्रसव पूरा कराया। मृतका के पति के अनुसार अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें बार-बार अलग-अलग जानकारी दी और इधर-उधर दौड़ाया। डॉक्टर की सलाह पर हमने प्रसूता का गर्भाशय निकालने को कहा। कई यूनिट ब्लड का इंतजाम करने के बाद भी उसकी पत्नी की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कई तरह की जटिलताएं थीं। सिजेरियन केस में कितना खून बहेगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। इसलिए हमने अतिरिक्त खून की व्यवस्था करने को कहा था। परिजनों की मांग पर अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टरों के पैनल से मृतक का पोस्टमार्टम और वीडियोग्राफी कराई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया, वह उसका चेहरा भी ठीक से नहीं देख सकी और दर्द से तड़पते हुए दम तोड़ दिया। नवजात बालक जन्म लेते ही अपनी मां से बिछड़ गया। परिवार में भी बच्चे के जन्म की खुशी मातम में बदल गई। घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t