सड़क हादसे में एक की मौत, हाइवा से टकराई तेज रफ्तार माजदा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जांजगीर-चांपा जिले में सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है। दरअसल सड़क किनारे खड़ी हाइवा के डाला से मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर जा टकराई। हादसे में मिनी ट्रक (माजदा) के हेल्पर की मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मामला सारागांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार माजदा ट्रक सीजी 10 एडी 1395 चालक भरत लाल साहू अपने सहयोगी साथी अश्वनी कुमार कुशवाहा के साथ बिलासपुर से कैरेट में टमाटर लेकर सक्ती जिला जा रहा था। वहीं एनएच 49 हाथनेवार चौक के पास हाइवा वाहन सड़क किनारे खड़ी हुई थी।

हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार

मिनी ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन को चलाते हुए हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। इससे मिनी ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मिनी ट्रक में हेल्पर का काम कर रहे अश्वनी कुमार कुशवाहा (उम्र 33) को गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रहीं हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

नेशनल हाइवे में बड़ा हादसा: 2 सगे भाइयों की मौत, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button