हत्याकांड को लेकर पुलिस ने किया खुलासा: खेत में मिली थी सड़ी-गली लाश, जानिए पूरा माला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- खेत में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की शिनाख्त चंडीपारा के पतिराम राज के रूप में हुई थी। 2 लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साला हैं। मामला भटगांव थाना इलाके का है।
भटगांव थाना क्षेत्र के जमगहन में लोगों ने खेत में सड़ी-गली लाश देखी थी। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मृतक के गर्दन और सिर के पास चोट का निशान है और उसकी हत्या की गई है। जांच में पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि हत्या के 2 दिन पहले मृतक के साथ दोनों आरोपियों को जाते देखा गया था।
6 जुलाई की रात मृतक पतिराम शराब के नशे में भटगांव में बने कॉम्प्लेक्स के पास सो रहा था। इसी दौरान नाबालिग आरोपी ने अपने जीजा विक्की सहिस के साथ उसे वहां से हटने के लिए गाली-गलौज की। जिसपर मृतक ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी दे डाली। थाने में केस की बात सुनकर दोनों आरोपी घबरा गए और उसे मारने का प्लान बनाया। जीजा-साले ने पतिराम राज को सुनसान रास्ते में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है। एक आरोपी नाबालिग है।