शिक्षक सम्मान पुरस्कार: नवापारा निवासी शिक्षिका दीप्ती होंगी राज्यपाल से सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य एवं सेवाओं के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार हेतु शिक्षकों का चयन किया गया है। राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार अंतर्गत चयनित शिक्षकों को 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसी कड़ी में नवापारा राजिम अंचल के दम्मानी कॉलोनी नवापारा निवासी शिक्षिका दीप्ति मिश्रा गंडेचा को भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन राज्यपाल रमन डेका से उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में पुरस्कार प्राप्त होगा। बता दे कि दीप्ती मिश्रा गंडेचा ग्राम कोमा जिला गरियाबंद के पूर्व माध्यमिक शाला की शिक्षिका हैं।
गणित विषय का नवाचार के माध्यम से अध्यापन, शैडो टीचर, गतिविधि आधारित शिक्षा, बेटियों को विशेष ध्यान के साथ ही दीप्ती नवापारा में हेल्पिंग यंग विमेंस ग्रुप की संयोजिका हैं। दीप्ती राजिम नगर की बेटी तथा नवापारा निवासी महिला बाल विकास अधिकारी सुमीत गंडेचा की धर्मपत्नी हैं। इसके पूर्व भी इन्हे विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया था। गत वर्ष 5 सितंबर को यह सम्मान घोषित किया गया था।
इसी तरह नवापारा नगर के ही प्रधान पाठक गोपाल यादव का नाम भी शामिल है। इनके साथ ही प्रदेशभर के कुल 64 शिक्षकों का चयन किया गया है। ( पूरी सूची देखने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें)
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2024-25 हेतु 64 शिक्षक चयनित, देखिए सभी जिलों की सूची