नवापारा के बगदेही पारा मे दीपयज्ञ का हुआ आयोजन ,गौरी महिला मंडल के सदस्य हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर के गायत्री परिवार के ऊर्जावान कार्यकताओं के द्वारा बगदेही पारा में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ । आयोजन मे गौरी महिला मंडल बगदेही पारा के बहनों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया ।

सर्वप्रथम गायत्री माता के वंदना के साथ शुरूआत किया गया। परम वंदनीय माता जी के जन्मशताब्दी और अखंड ज्योति की शताब्दी वर्ष में समर्पित करने के लिए महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करते जा रहे हैं। इस दीप यज्ञ के कार्यक्रम में मिशन के लिए समर्पित वरिष्ठों कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला साथ में नारी शक्तियों का भी विशेष योगदान रहा।

और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-

23 से 26 दिसम्बर तक 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन , व्यवस्थाओ के लिए हुई चर्चा

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन