अभनपुर-कुरुद NH-30 पर हादसा: डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, लगी आग, ड्राइवर-हेल्पर झुलसे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर-कुरुद नेशनल हाईवे-30 पर एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग लग गई। टैंकर पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इसकी चपेट में आने से ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह झुलसकर घायल हो गए। ड्राइवर 50 फीसदी तक झुलस गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र की है।

चक्के का पट्टा टूटने से हादसा

जानकारी के अनुसार बिरेझर चौकी से करीब 2 किमी दूर नेशनल हाईवे-30 पर कोड़ेबोड़ के पास सीजी 04 एचक्यू 2267 डीजल टैंकर पलट गया। टैंकर अभनपुर से कुरुद जा रहा था। इसमें करीब 3000 लीटर डीजल भरा हुआ था। सुबह 11.30 से 11.45 के बीच अचानक पहिए का पट्टा टूट गया। वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर सड़क पर घिसटता रहा। तेज धूप होने के कारण चिंगारियां उठीं और आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल के पास मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।

टैंकर पूरी तरह से जलकर राख

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। घटना की जानकारी मिलते ही कुरुद एसडीओपी रागिनी मिश्रा, कुरुद टीआई राजेश जगत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग लगने से कंडक्टर लोकेश और ड्राइवर अर्जुन बुरी तरह झुलस गए। उन्हें कुरुद अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया।

वहीं, आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत की। टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बाद में क्रेन की मदद से टैंकर को नेशनल हाईवे-30 से हटाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

रायपुर में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, शरीर के हुए क्षत-विक्षत, LIVE वीडिया आया सामने

Related Articles

Back to top button