गरियाबंद ब्रेकिंग: जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम और तपेश्वर ठाकुर को मिला नोटिस, ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम और प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर ठाकुर पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों नेताओं के खिलाफ लंबे समय से पार्टी के खिलाफ काम करने की शिकायत मिल रही थी।

आपको बता दें कि चुनावी दौर में बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं पर कांग्रेस में एक्शन का दौर जारी है। कांग्रेस ने आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले संजय नेताम और तपेश्वर ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के खिलाफ काम करने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने कार्रवाई की है। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस जारी करते हुए दोनों ही नेताओं से 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

बता दें कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट से संजय नेताम ने दावेदारी प्रस्तुत की थी, लेकिन उन्हें यहां टिकट नहीं दिया गया। पार्टी ने जनकलाल धु्रव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कहा जा रहा है कि जनक राम मूलतः बलौदाबाजार के हैं। उनके बाहरी होने को लेकर भी क्षेत्र में विरोध चल रहा है।

ये लिखा है नोटिस में

नोटिस में लिखा है कि संजय नेताम और तपेश्वर ठाकुर विधानसभा चुनाव-2023 में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने की जानकारी सामने आई है, जो पार्टी अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जारी नोटिस का लिखित जवाब/स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दें।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

खबरें भी पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: मतदान दल लेकर राजिम जा रही बस हुई दुर्घटना का शिकार, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button