डीपीआई ने बुलाई बैठक, संयुक्त शिक्षक संघ हुआ शामिल, ज्ञापन सौंप कि ये मांग
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लोक शिक्षण संचालनालय DPI नवा रायपुर द्वारा शिक्षकों से संबंधित समस्याओं के लिए शिक्षको से जुड़े संघों का बैठक 07 अगस्त 2024 को शाम 4 बजे इंद्रावती भवन DPI नवा रायपुर में संचालक दिव्या मिश्रा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। DPI के बुलावे पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ से प्रांताध्यक्ष केदार जैन एवं उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला बैठक में शामिल हुए।
बैठक के दौरान संघ की ओर से शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओं एवं मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन प्रदान करने, व्याख्यता प्राचार्य की पदोन्नति, जिला व संभाग स्तर में 2024 की वरिष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति, ऑनलाइन अवकाश स्वीकृत को निरस्त करना, लंबित सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सत्यापन, परीक्षा अनुमति, अवकाश स्वीकृत एवं अवकाश का वेतन भुगतान, नियमितीकरण, त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची सहित विभिन्न विषयों के निराकरण का मांग किया गया l
बैठक में व्याख्याता पदोन्नति, त्रुटि रहित वरिष्ठता सूची पर विशेष चर्चा हुई और संचालक द्वारा शिक्षक संगठनों से इस पर सहयोग मांगा गया। संघ की ओर से अनुमति लेकर समस्याओं का ज्ञापन सौंपने, ऑनलाइन अवकाश सुकृति, वरिष्ठता सूची का प्रकाशन सहित विभिन्न विषयों को रखा गया। बैठक में डीपीआई से अधिकारीगण आशुतोष चावरे, श्री बंजारा और पदोन्नति शाखा के सहायक संचालक प्रवीण श्रीवास्तव शामिल रहे। इसकी सुचना प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित दुबे द्वारा दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
सरकार की छवि धूमिल कर रहा है डीपीआई, शिक्षकों को परेशान करने का बन गया है अड्डा – संयुक्त शिक्षक संघ