ED ने छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर दी दबिस, पूर्व मंत्री और उसके बेटे के घरों में भी पड़ी रेड

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने दबिश दी। ED ने छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा सहित अन्य लोगों के घर छापेमारी की है। बंगले के अंदर बाहर बड़ी संख्या में CRPF के जवान मौजूद है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम शराब घोटाले की जांच के लिए पहुंची है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने आज कई जगहों पर छापा मारा है। जिसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश लखमा के घर ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। जांच के दौरान पूरे इलाके में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल ईडी की जांच जारी है।
ED कवासी लखमा के रायपुर स्थित धरमपुरा बंगले में पहुंची है। कवासी के करीबी सुशील ओझा के चौबे कॉलोनी स्थित घर में भी छापा मारा गया है। सुकमा जिले में हरीश लखमा और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई है। घर पर दस्तावेज खंगालने के बाद अफसरों ने पूर्व मंत्री के कार की तलाशी ली।
बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर FIR दर्ज है। जिन्हें हर महीने 50 लाख दिए जाने का जिक्र भी है। वहीं कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अधिकारियों की टीम उनके घर पर भी दस्तावेज खंगाल रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e