राजिम में व्यवसायी के घर और दुकान पर ईडी का छापा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजिम में छापेमारी की है। ईडी की टीम ने राजिम-महासमुंद रोड स्थित कृषि व्यवसायी के घर और दुकान पर छापा मारा है। पुलिसकर्मियों ने घर को चारों तरफ से सील कर दिया है और घर के अंदर मौजूद अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की। ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर, गरियाबंद, दुर्ग और बिलासपुर के नामी व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की और सभी ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। ईडी के अधिकारी दो इनोवा गाड़ियों में राजिम इलाके में भी पहुंचे हैं।
दस्तावेज खंगाल रहे ED
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने सुबह राजिम-महासमुंद रोड स्थित उगम राज कोठारी के घर और दुकान पर छापेमारी की। ईडी ने सबसे पहले घर को सील किया है। ईडी की टीम दस्तावेजों की तलाशी ले रही है। घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। बताया जा रहा है कि उगम राज कोठारी सरकार से कृषि उपकरणों की आपूर्ति का ठेका लेते हैं।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों की जांच से जुड़ी बताई जा रही है। कृषि व्यवसाय के जंरिए पैसों के लेन-देन में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं होने का संदेह है। ईडी की टीम को बड़ी संख्या में दस्तावेज और अन्य सबूत मिलने की उम्मीद है। इस कार्रवाई से व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है।
News Updating…
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t