नवापारा में 5 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव के लिए चुनाव : कांग्रेस के 11, तो भाजपा के पास है 10 पार्षदों का दल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- गोबरा नवापारा नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष के कार्यों और विचारधार से असंतुष्ट भाजपा पार्षदो ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। इस संबंध में कलेक्टर रायपुर ने अपर कलेक्टर बीबी पंच भाई के नेतृत्व में टीम गठित कर सोमवार 5 फरवरी को वोटिंग कराने के दिए आदेश जारी किया है।
आदेश जारी होने के बाद शहर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय लोग कयाल लगा रहे हैं कि क्या वर्तमान अध्यक्ष अपनी सीट बचा पाएंगे या फिर विपक्ष द्वारा लगाया गया विश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो जाएगा। बता दें कि गोबरा नवापारा में कुल 21 वार्ड है, जिनमें 11 सीटे कांग्रेस के पास, 8 सीटे भाजपा के पास और 2 सीट में निर्दलीय पार्षद काबिज है। दोनों निर्दलीय पार्षद भी भाजपा के समर्थित है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर नगर पालिका के भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिए थे।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा दल के नेता एवं पालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का अधिकार होता है। यह सत्तापक्ष के लिए चेतावनी भी होती है कि वे अपने दायित्वों का कर्तव्यों का सही निर्वहन करें। उन्होंने दावा किया है कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग में सभी हमारा सकरात्मक परिणाम निकलेगा यही उम्मीद है।
अविश्वास प्रस्ताव को ध्वस्त करेंगे – मध्यानी
इधर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी का कहना है कि विपक्ष का यह अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त होगा। कांग्रेस पार्षदों और कांग्रेस पार्टी ने विश्वास के साथ मुझे अध्यक्ष बनने का मौका दिया है, जिसे मैं बखूबी निभा रहा हूँ। आगामी 5 फ़रवरी सोमवार को पुनः हम सभी एक होकर विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को ध्वस्त करेंगे।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि चुनाव को लेकर निकाय द्वारा सभी प्रक्रिया पूरी कर लीं गई है। चुनाव संपन्न कराने अपर कलेक्टर रायपुर सोमवार को पहुंचेंगे। चुनाव सुबह 11 बजे होगा। जिसकी जानकारी सभी पार्षदों को दे दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5