त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : उपसरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का इस तिथी तक होगा निर्वाचन
उपसरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का होगा निर्वाचन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा जिला पंचायत में चुनाव पूर्ण हो चुके है। उपसरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने पंचायत संचालनालय द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टरों को इस संर्दभ में पत्र लिखकर प्रथम सम्मेलन आयोजित कराने सूचना जारी की गई है।
ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा जिला पंचायत के सामान्य निर्वाचन पूर्ण होने के उपरान्त ग्राम पंचायत के उपसरपंच और जनपद तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों का निर्वाचन किया जाना हैं। पंचायत संचालनालय द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टरों को इस संर्दभ में पत्र लिखकर 4 मार्च से 12 मार्च के मध्य ग्राम पंचायत के उपसरपंच और जनपद तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों का निर्वाचन तथा प्रथम सम्मेलन आयोजित कराने को कहा गय है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
आदर्श आचरण संहिता प्रभाव शून्य घोषित, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जताया आभार