नवापारा के इन इलाकों में सोमवार को बंद रहेगी बिजली सप्लाई, शहर का बड़ा हिस्सा होगा प्रभावित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- दीपावली त्यौहार के पूर्व विद्युत लाईन के रख-रखाव एवं मेंटेनेंस के लिए नवापारा शहर सहित अंचल के दर्जनों गांव के अलग-अलग क्षेत्रों में 13 अक्टूबर से 9 नवंबर तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावित रहेंगी।
रख-रखाव एवं मेंटेनेंस के लिए नवापारा मे दिनांक 23/10/2023 दिन सोमवार को 11 केव्ही हाइटेक फीडर बंद रहेगा। जिससे सम्पूर्ण खोली पारा, छांटा रोड़ चम्पारण चौक, नया रेलवे स्टेशन, बढाई पारा, मस्जिद एरिया एवं सतनामी पारा, पाटकरपारा, शक्ती पारा, साहू गुड़ी से दुर्गा दरबार एरिया तक विद्युत आपूर्ति समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रहेगी।
विभाग ने बताया कि इन क्षेत्रों मे 1 नवम्बर को मेंटेनेस कार्य होना था लेकिन राज्योत्सव को देखते हुए इसकी तिथि मे परिवर्तन किया गया है ।
देखिए पूरी सूची :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-