ब्रेकिंग : नवापारा-राजिम सहित इन क्षेत्रों मे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, ये वजह आई सामने, देखिए पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- 132/33 केव्ही उपकेन्द्र कोमा में 33 केव्ही फीडर शिफ्टंग कार्य हेतु नवापारा राजिम शहर सहित अंचल के सैकड़ों गांवों में 2 फरवरी 2024 को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 9 :30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रभावित रहेंगी।

विभाग ने बताया कि उपकेन्द्र कोमा में 33 केव्ही फीडर शिफ्टंग कार्य किया जाना है । जिसके लिए दिनांक 02.02.2024 दिन शुकवार को प्रातः 09.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर बस्ती लाईन चालू की जावेगी ।

ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

33 केव्ही कोमा-फिंगेश्वर फीडर, 33 केव्ही कोमा बेलर फीडर, 33 केव्ही कोमा-नया गरियाबंद फीडर, 33 केव्ही कोमा-पुराना गरियाबंद फीडर, 33 केव्ही कोमा-अभनपुर फीडर, 33 केव्ही कोमा-पारागांव फीडर, 33 केव्ही कोमा-राईसमिल फीडर, 33 केव्ही कोमा-आश्रम फीडर, 33 केव्ही कोमा-भेण्ड्री फीडर 10 33 केव्ही कोमा-छुरा फीडर क्षेत्र मे आने वाले समस्त इलाके मे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी । आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है। 

देखिए पूरी सूची :- 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/L9ReaRnoTk5GNaioqu4Hf8

यह खबर भी जरूर पढ़ें

उज्जैन और काशी की तर्ज पर बनेगा राजिम कॉरीडोर, मंत्री अग्रवाल ने केंद्र से मांगा सहयोग

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error:
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन Belpatra Khane Ke Fayde : सेहत के लिए है भगवान शिव का वरदान Bhola Shankar Film