ब्रेकिंग : नवापारा-राजिम सहित इन क्षेत्रों मे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, ये वजह आई सामने, देखिए पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- 132/33 केव्ही उपकेन्द्र कोमा में 33 केव्ही फीडर शिफ्टंग कार्य हेतु नवापारा राजिम शहर सहित अंचल के सैकड़ों गांवों में 2 फरवरी 2024 को बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसे लेकर विद्युत विभाग ने लोगों को अलर्ट जारी किया है। जिसमें बिजली सप्लाई सुबह 9 :30 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रभावित रहेंगी।

विभाग ने बताया कि उपकेन्द्र कोमा में 33 केव्ही फीडर शिफ्टंग कार्य किया जाना है । जिसके लिए दिनांक 02.02.2024 दिन शुकवार को प्रातः 09.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। वैकल्पिक व्यवस्था के आधार पर बस्ती लाईन चालू की जावेगी ।

ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित

33 केव्ही कोमा-फिंगेश्वर फीडर, 33 केव्ही कोमा बेलर फीडर, 33 केव्ही कोमा-नया गरियाबंद फीडर, 33 केव्ही कोमा-पुराना गरियाबंद फीडर, 33 केव्ही कोमा-अभनपुर फीडर, 33 केव्ही कोमा-पारागांव फीडर, 33 केव्ही कोमा-राईसमिल फीडर, 33 केव्ही कोमा-आश्रम फीडर, 33 केव्ही कोमा-भेण्ड्री फीडर 10 33 केव्ही कोमा-छुरा फीडर क्षेत्र मे आने वाले समस्त इलाके मे बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी । आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है। 

देखिए पूरी सूची :- 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/L9ReaRnoTk5GNaioqu4Hf8

यह खबर भी जरूर पढ़ें

उज्जैन और काशी की तर्ज पर बनेगा राजिम कॉरीडोर, मंत्री अग्रवाल ने केंद्र से मांगा सहयोग

 

 

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन