हाथी को खदेड़ने की कोशिश में हाथी ने युवक को दौड़ाया, बाल-बाल बची युवक की जान, VIDEO

दल से भटक कर आक्रामक हो रहा दंतैल हाथी छुटकू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में हाथी का दहशत बना हुआ है। एक दंतैल हाथी अपने दल से भटकर कर आक्रामक हो गया है। गुरुवार को हाथी को खदेड़ने के दौरान एक युवक की जान बाल-बाल बच गई। युवक हाथी को खदेड़ने पहुंचा था, तभी हाथी आक्रामक हो गया और युवक को ही दौड़ाने लगा। युवक ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। यह वीडियो गरियाबंद जिले का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

खदेड़ने पहुंचा युवक को ही दौड़ाने लगा हाथी

दरअसल, चंदा हाथी दल का छुटकू दंतैल हाथी अपनी टीम से भटक गया है। यह महासमुंद से गरियाबंद जिले वापिस लौट आया है। बताया जा रहा है कि अपनी टीम से भटकने के बाद छुटकू हाथी काफी आक्रामक हो गया है। गुरुवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो गरियाबंद क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में हाथी जंगल से निकलकर लगे हुए खेतों में फसलों को खाने व रौंदकर नुकसान पहुंचाने लगा। इस दौरान एक युवक फसल को बचाने के चक्कर में हाथी को खदेड़ने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद हाथी उग्र हो गया और युवक की ओर दौड़ने लगा।

बाल-बाल बची युवक की जान

हाथी को करीब आता देख युवक घबरा गया और भागने लगा। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने युवक की जान बचाने शोर मचाने और सीटी बजाने लगे जिसके बाद हाथी वापिस दूसरे दिशा में भागने लगा और युवक की जान बच गई। वीडियो में दिख रहा है कि हाथी युवक के काफी करीब पहुंच गया था। जरा सी लापरवाही के चलते युवक की जान चली जाती।

इन ग्रामों में अलर्ट जारी

वैसे दंतैल हाथी छुटकू पर वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर नजर रख रही है। वन विभाग आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दे रही है। वन विभाग के अनुसार आज दंतैल हाथी (छुटकू) पीपरछेड़ी चांदा पारा कक्ष क्रमांक 94 की ओर विचरण कर रहा है, जो किसी भी ओर जा सकता है।

वन विभाग ने ने क्षेत्र के ग्राम ग्राम पीपरछेड़ी, मड़ेली, बोइरगांव, कुरेकेरा, पंक्तिया, जुनवानी, कनेसर के लिए अलर्ट जारी करते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने की हिदायत दी है। वहीं वीरोडार, चरोदा, आमझर, हरदी, गायडबरी की ओर जाने की संभावना व्यक्त करते हुए अलर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि ये दंतैल हाथी फसलों और मकानों को नुकसान पहुंच चुका है। वहीं फिंगेश्वर क्षेत्र में एक युवक की भी जान ले चुका है।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

छुरा क्षेत्र की ओर पहुंचा दंतैल हाथी, चंदा हाथी दल से बिछड़ा छुटकू हाथी, इन ग्रामों में हाई अलर्ट जारी

Related Articles

Back to top button