समाधान शिविरों की आवश्यक तैयारियां करें सुनिश्चित, कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में करें निराकरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने बैठक में सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री एवं मूल आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित करने के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करते हुए संबंधित विभागों को तय समय में आवेदन प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने एसडीएम एवं जनपद पंचायत के सीईओ को गंभीरता पूर्वक मॉनिटरिंग करते हुए आवेदनों के छंटनी एवं ऑनलाइन एंट्री तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में ऑपरेटरों के अलावा मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी की भी ड्यूटी नियत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आवेदनों की संख्या एवं प्रकृति को देखते हुए रणनीति बनाकर तेजी से आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर आवेदन प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय निर्माण से संबंधित है, इसके लिए ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक लेकर निराकरण के लिए तत्परता से कार्य करें। साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का 30 अप्रैल तक निराकरण सुनिश्चित करें। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत सहित सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण मौजूद रहे।
समाधान शिविरों की तैयारी
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p