सावधान! मार्केट में खपा रहे नकली नोट, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथो, पढ़िए पूरी खबर…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) महासमुंद :- मार्केट में नकली नोट खपाने वाले युवक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस को सूचना मिली थी, कुछ लोग 500 रूपए और 50 रूपए के नकली नोट रख बाजार में खपाने में लगे हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है। पूरा मामला महासमुंद जिले के सराईपाली थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के अनुसार सराईपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छिबर्रा निवासी धर्मेन्द्र प्रधान अपने दो साथी बद्री उर्फ नरेन्द्र पटेल और भागीरथी बाघ के साथ मार्केट में 500 रूपए और 50 रूपए के नकली नोट रखकर खपाने के फिराक में है। ये नकली नोट बिलकुल असली की तरह दिखते हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम जब बाजार की ओर पहुंची तो तीनों दुकाने के पास खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे। तीनों पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी धर्मेन्द्र प्रधान को पकड़ने में सफलता मिली, जबकि बद्री और भागीरथी फरार हो गए।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि बाजार में नकली नोट खपाने के फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के पास से 500 रुपए के 38 नोट 19000 रुपए और 50 रुपए के 130 नोट 6500 रुपए कुल 25500 रुपए का नकली नोट जब्त किया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो आरोपी की तालाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button