सावधान : नवापारा नगर में खप रहे 50 और 200 के नकली नोट, पुलिस ने पकड़ा था तीन करोड़ के नकली नोटों का जखीरा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- नवापारा, राजिम सहित अंचल में नकली नोट खपाने का मामला सामने आया है। शातिर बदमाश दुकानों में भीड़ का फायदा उठाकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। नगर की कुछ व्यापारी इसकी चपेट में आए हैं। वैसे भी भीड़ में नकली नोट की पहचान करना मुश्किल हो जाता है।
नगर के गंज रोड स्थित एक दुकान के संचालक अजय साहू ने बताया कि उनके दुकान में भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश ने नकली नोट थमा । दिया जल्दबाजी के चक्कर में वे और कर्मचारी ध्यान नहीं दे पाए । रात मे नोट गिनते वक्त उन्हे नोट के नकली होने का अहसास हुआ। नकली नोट हूबहू असली नोट के जैसा ही दिख रहा था। अजय साहू ने बताया कि नगर के कुछ और व्यापारियों ने भी उन्हे 200 के नकली नोट मिलने की बात कही ।
इस तरह नकली नोट मिलने से व्यापारी और आम जन परेशान है । व्यापारियों का कहना है कि भीड़ के वक्त मे नोट को हमेशा चेक कर पाना संभव नहीं है । परेशानियों के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है । बड़ी रकम नहीं होने के कारण थाने मे शिकायत भी नहीं हो रही है।
गोबरा नवापारा थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि नकली नोट के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत आती है तो मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
पुलिस ने पकड़ा है तीन करोड़ का नकली नोट
आपको बता दे कि महासमुंद जिले के सरायपाली पुलिस ने नकली नोटों के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन करोड़ 80 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। नकली नोटों को साड़ी की आड़ में छुपाकर पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AU4670 में भरकर सारंगढ़ से रायपुर की ओर ले जाया जा रहा था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़ें
आरंग में बनेगा भव्य संग्रहालय, अब इस नाम से मिलेगी नई पहचान, संस्कृति मंत्री ने की घोषणा