UPSC परीक्षा में चयन की फैलाई झूठी खबर, अधिकारियों से ली शाबाशी, मामला खुला तो पहुंच गए जेल, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- UPSC परीक्षा-2023 के परीक्षा में 120 वीं रैंक आने की झूठी खबर फैलाकर तीन युवकों ने अधिकारियों और लोगों को गुमराह करने की कोशिश की है । जिले के कलेक्टर से बधाई भी मिल गई लेकिन ये झूठ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और तीनों सलाखों के पीछे पहुँच गए । मामला मुंगेली थाना क्षेत्र का है ।
मंगलवार को यूपीएससी का परिणाम जारी हुआ था। जिसमे मनोज कुमार का नाम लिस्ट मे 120 वी रैंक पर था । इस नाम का फायदा मुंगेली सुरीघाट का रहने वाला मनोज कुमार ने उठाया । जिसने अपने दोस्त श्रवण सोनी और राजेन्द्र साहू के मदद से अपना फ़ोटो और नाम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार करवाया । इसकी जानकारी जिले के अधिकारियों तक पहुंची ।
कलेक्टर से ली शाबासी
अधिकारियों के साथ मनोज कुमार अपने दोस्त राजेन्द्र साहू, श्रवण सोनी के साथ कलेक्ट्रेट परिसर मुंगेली पहुँचा । मनोज ने अधिकारियों के समक्ष यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2023 में 120 रैंक के साथ सलेक्शन होने की बात को स्वीकार किया और अपने बारे में अन्य चर्चा की । कलेक्टर से मिठाई और सम्मान लेने के बाद और अधिक पुरस्कृत होने बात कहने लगा । उसकी इस बात पर अधिकारियों को संदेह हुआ और उसका एडमिट कार्ड मांगा गया ।
घंटों किया गुमराह
एडमिट कार्ड मांगने पर उसने एडमिट कार्ड अपने घर पर होना बताया । जिसके बाद नायब तहसीलदार मुंगेली, पटवारी और मिडिया के साथ अन्य लोग मनोज कुमार के घर गए । घर पर उसने गुमराह करते हुए एडमिट कार्ड किसी अन्य स्थान पर होने और नहीं मिलने की बात कही। लगभग दो घंटे इंतजार और बातचीत करने के बाद उसने एडमिट कार्ड नहीं होने की बात स्वीकार कर ली ।
उसके बाद जब मनोज कुमार से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि अपने दोस्तों राजेन्द्र साहू और श्रवण सोनी के साथ मिलकर झूठी खबर फैलाई थी । युवक ने बताया कि उसने यूपीएससी की परीक्षा दी थी। इसमें वह प्री ही नहीं निकाल पाया था। इसकी जानकारी गांव के लोगों को नहीं थी। इधर यूपीएसपी के रिजल्ट निकलने पर पता चला कि 120वीं रैंक में मनोज कुमार का चयन हुआ है। इसका फायदा उठाते हुए युवक ने खुद के सलेक्ट होने की झूठी खबर फैला दी।
थाने में शिकायत दर्ज
यूपीएससी में मनोज के सलेक्ट होने की जानकारी लगने पर आसपास के गांव के लोग भी उत्साहित थे। उसके पास बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। इसके साथ ही सुरीघाट के लोगों में भी उत्साह था। गांव के लोगों को जब पता चला कि युवक ने धोखाधड़ी की है, तब गांव के लोगों ने भी उसे काफी खरीखोटी सुनाई। इस पूरे मामले को लेकर नायब तहसीलदार अंकित सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 419, 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर वसूले 71 लाख, ऐसे करते थे धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार