पंप चालू करने के दौरान लगा करंट, किसान की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पंप चालू करते समय करंट लगने से किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह किसान सिंचाई के लिए खेत में लगे पंप को चालू करने गया था। पंप चालू करते समय वह उसमें हुक लगा रहा था, तभी अचानक वह करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बायसी के लाखपतरा निवासी रामप्रसाद राठिया सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने खेत गए थे, जहां बोर पंप चालू करते समय करंट लगने से उनकी मौत हो गई। काफी देर तक राम प्रसाद के घर वापस न लौटने पर उनकी पत्नी और भतीजा उन्हें ढूंढने खेत गए तो देखा कि रामप्रसाद का शव खेत में पड़ा है। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
करंट की चपेट में आने से किसान दंपत्ति की मौत, खेत में काम करते समय हुआ हादसा