गरियाबंद जिले के किसानों को खरीफ फसल में सिंचाई के लिए आज से मिलेगा पानी, विधायक ने किसानों से पानी बचाने की अपील
सिकासार वृहद जलाशय से 38 हजार 300 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के किसानों को खरीफ फसल के लिए बांध का पानी दिया जाएगा। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में यह प्रस्तावित किया गया।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजिम विधायक रोहित साहू, जिला जल उपयोगिता समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर बी.एस. उइके, अपर कलेक्टर नवीन भगत, जिला जल उपयोगिता समिति के सचिव एवं कार्यपालन अभियंता एस.के बर्मन सहित जिला जल उपयोगिता के सदस्य गण एवं सिंचाई विभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारी गण शामिल हुए। बैठक में खरीफ फसल के लिए जलाशयों में उपलब्ध पानी क्षमता के मांग के अनुरूप आज से ही किसानों को सिंचाई के लिए खेतों में पानी दिए जाने के निर्णय लिया गया। जिससे क्षेत्र के हजारों किसान लाभान्वित होंगे।
बैठक में राजिम विधायक रोहित साहू ने किसानों द्वारा खरीफ सीजन में सिंचाई हेतु पानी की मांग के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले के कुछ जलाशयों में खरीफ फसल के सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। किसानों को आावश्यकतानुसार जिला प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को खरीफ सीजन के लिए पानी की चिंता नहीं करना चाहिए।
फसल चक्र परिवर्तन करे
उन्होंने काड़ा नाली के तहत मुख्य नहर परसदा माईनर फिंगेश्वर वितरक एवं छोटे जलाशयों से निकलने वाले नालियों से क्रांकिटीकरण करने के लिए डीपीआर तैयार करने को कहा। श्री साहू ने किसान भाईयों से आग्रह किया है कि वे सिंचाई के पानी को अनावश्यक व्यर्थ न करे। पानी की एक-एक बूंद हम सबके लिए बहुमूल्य है। उन्होंने रबी सीजन के लिए किसानों से आग्रह किया है कि वे धान के बदले दलहन-तिलहन एवं अन्य फसल ले तथा फसल चक्र परिवर्तन करे, इससे खेतों में उपजाऊपन बना रहेगा। साथ ही किसानों के अपने फसल का उचित दाम भी प्राप्त होगा।
जिले में एक वृहद एवं 48 लघु जलाशय
बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस के बर्मन ने विस्तार पूर्वक बताया कि जिले में एक वृहद जलाशय एवं 48 लघु जलाशय है। जिसमें से सिकासार वृहद जलाशय में 174.50 मिलियन घन मीटर अर्थात 87.74 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। इसी प्रकार 48 लघु जलाशयों में 38.83 मिलियन घन मीटर अर्थात 50.69 प्रतिशत जल भराव हुआ है। सिकासार जलाशय से जल भराव उपलब्धता से गरियाबंद जिले के अंतर्गत पैरी परियोजना दांयी तट नहर से 101 ग्रामों में 26 हजार 200 हेक्टेयर क्षेत्र तथा धमतरी जिले के अंतर्गत पैरी परियोजना बांयी तट नहर से 49 ग्रामों में 12 हजार 100 हेक्टेयर क्षेत्र इस तरह सिकासार जलाशय से 38 हजार 300 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल में पानी दिया जाना प्रस्तावित है।लघु जलशयों से लगभग 27 हजार 110 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसल के लिए पानी दिया जाना प्रास्तावित है।
उन्होंने बताया कि इस बार वर्षा कम होने की वजह से जलाशयों में क्षमता अनुरूप जल भराव नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग द्वारा पानी की उपलब्धता के अनुरूप किसानों के खेतों में अंतिम छोर तक पानी की पहुंचाने हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक चंदन रॉय, पीएचई के एसडीओ जागेश्वर मरकाम, चन्द्रशेखर साहू सहित सिंचाई विभाग और जिला जल उपयोगिता समिति के सदस्यगण शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रदेश में अब तक 658.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज, यहाँ हुई सबसे ज्यादा और कम वर्षा