तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, बाइक के हुए दो टुकड़े

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा से राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर अछोली स्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पल्सर बाइक सवार बाप-बेटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में कोंडे (दल्लीराजहरा) निवासी सुरेश कुमार नेताम (38) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी नैना नेताम (11 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने नैना नेताम को कार से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवा दिया। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने हादसे में ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t