गरियाबंद ब्रेकिंग: पिता-पुत्र आये करेंट की चपेट में, पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां छत में पानी डालने के दौरान पिता और पुत्र बिजली तार की चपेट में आ गए। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गरियाबंद की है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह गरियाबंद जिले के ग्राम घटकर्रा में तारा यादव और उसका पुत्र खेलावन यादव निर्माणाधीन छत में पानी डाल रहे थे। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही लेंटर ढाला गया था। छत के करीब से ही बिजली का तार गया हुआ है। पिता-पुत्र आज सुबह जैसे ही पानी डालने छत पर पहुंचे तो बारिश के चलते पहले से ही गिला होने के कारण छत में चढ़ते ही दोनों बिजली के करंट के चपेट में आ गए।
घटना के बाद वहाँ चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहाँ पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने दोनों को एंबुलेंश की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने तारा यादव को मृत घोषित कर दिया है। वहीं पुत्र खेलावन यादव की स्थिति भी गंभीर है। खेलावन को रायपुर रिफर करने की तैयारी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम-फिंगेश्वर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर