पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला, इस वजह से था गुस्सा, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- जिले के ग्राम धौराभांठा में एक पिता ने अपने ही बेटी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी बेटी को अक्सर मोबाइल पर बात करते रहने से गुस्से में रहता था। वारदात के वक्त भी युवती देर तक फोन पर बात करती रही। जब उसके पिता ने टोका तो उसने पहले अनसुना किया फिर दोनों के बीच बहस हुई। पिता ने खाट के पाए से उसके सिर पर वार कर हत्या दिया। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार तमनार के देवगांव में श्यामलाल राठिया ट्रैक्टर चालक के रूप में काम करता है। 15 दिन पहले वह घर आया था। वह गुमसुम रहता था। आसपास के लोगों ने बताया कि वह 15 दिन से घर से बाहर भी नहीं निकला और ना ही किसी से बात करता था। पिता के बाहर रहने के कारण 21 साल की उसकी बेटी बाहतरीन चाचा के घर रहती थी। गुरुवार शाम 7.30 बजे श्यामलाल ने फोन पर अपने पड़ोस की एक महिला को बताया कि उसने बेटी बाहतरीन की हत्या कर दी है।

पड़ोसी ने दी जानकारी

 

आरोपी पिता ने बेटी की हत्या करने की बात पड़ोस में रहने वाली महिला को फोन कर बताई। महिला ने आनन-फानन में मृत युवती के चाचा सुरत लाल राठिया को सारी बातें बताई। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद था। परिजनों ने दरवाजे को खोलकर अंदर देखा तो सोफे पर खून से लथपथ बाहरतीन की लाश पड़ी हुई थी। उसके बगल में आरोपी श्यामलाल राठिया भी बैठा था।

सुरत लाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

प्रेमिका की हत्या कर घरवालों से बोला, आकर लाश ले जाओ… आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button