3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा सम्मान समारोह और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, CM हाथों सम्मानित होंगे दानदाता
दानशीलता दिवस पर मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होंगे दानदाता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा दानशीलता दिवस के अवसर पर 3 अप्रैल को सम्मान और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी और रायपुर की महापौर मीनल चौबे, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में दानदाताओ और उनके वंशजों का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सम्मानित करेंगे। वहीं उपस्थित अतिथियों द्वारा 100 विभिन्न समाज प्रमुखों का भी सम्मानित किया जाएगा। 4 अप्रैल को दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाऊजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
दान की एक वृहद परंपरा
केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज में दान की एक वृहद परंपरा है। दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल ने 1944 में दान देकर जो चिकित्सालय शुरू करवाया था। उसे आज शहर वासी डीके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के नाम से जानते हैं। दाऊजी ने छत्तीसगढ़ में कृषि के विकास के लिए 1924 एकड़ भूमि दान कर इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई।
टाटीबंध में स्थापित टीबी सेनिटोरियम में आज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एम्स (अखिल भारतीयआयुर्विज्ञान संस्थान) संचालित हो रहा है। इसके अलावा दाऊजी ने जगन्नाथ मंदिर, कालीबाड़ी, भाटापारा में कल्याण सागर, जनक नंदिनी धर्मशाला, विभिन्न गौशालाएं स्थापित की। छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज इस दिन को दानशीलता दिवस के रूप में मनाता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p