दो दिनों से फिंगेश्वर महाबंद, नागरिकों ने आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी, जानिए क्या है मामला
आठ साल से छात्रावास में संचालित हो रहा है महाविद्यालय, अब तक न भूमि आबंटन न भवन निर्माण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में गुरुवार से महाबंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। कल सुबह से ही नगर की सभी दुकानें बंद रही और मुख्य चौक-चौराहों पर प्रदर्शन करने नागरिकों का जमावड़ा लगा रहा। इसका असर आज शुक्रवार को भी देखा जा रहा है।
नगरवासी कृषि महाविद्यालय भवन निर्माण की मांग को लेकर इस महाबंद को समर्थन दे रहे है। नगरवासियों ने साफ कहा है कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले दिनों में चक्काजाम किया जाएगा। नगर विकास समिति के निर्णय और व्यापारियों के समर्थन से पूरे फिंगेश्वर शहर में सन्नाटा सा छा गया है।
नगरवासियों ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से कृषि महाविद्यालय भवन निर्माण अधर में लटका हुआ है। वर्तमान में महाविद्यालय का संचालन आईटीआई छात्रावास भवन में किया जा रहा है, लेकिन अब तक न भूमि आबंटन की प्रक्रिया पूरी हुई और न ही भवन निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया गया। लगातार हो रही इस अनदेखी से आक्रोशित नागरिकों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
नगर विकास समिति और जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में सोमवार सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लोग चौक-चौराहों पर एकत्र हुए और अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी की। दुकानदारों ने भी महाबंद में सहयोग करते हुए पूरी तरह से दुकानों के शटर गिरा दिए। शहर का माहौल पूरी तरह बंद की स्थिति में रहा जो आज भी जारी है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक शासन-प्रशासन महाविद्यालय भवन निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक इस आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd