धमतरी में चलती मेटाडोर में लगी आग, धूं-धूंकर जल गया मेटाडोर, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- धमतरी जिले में बिस्किट से भरी मेटाडोर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और मेटाडोर धूं-धूंकर जल गया। ड्राइवर व कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। फायरबिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मेटाडोर में रखा काफी सामान जल चुका था। मामला धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना से लगभग 200 मीटर दूर मेटाडोर आयसर वाहन बिस्कुट लेकर रायपुर से नगरी जा रहा था। सुबह लगभग आठ बजे चलती वाहन में अचानक आग लग गई। जैसे ही वाहन चालक राजेश निषाद को आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
केरेगांव पुलिस के अनुसार मेटाडोर सीजी 04 एलएल 7943 रायपुर से पारले बिस्किट भरकर नगरी जा रही थी। केरेगांव स्थित थाने से 200 मीटर दूर अचानक चलती मेटाडोर से चिंगारी के साथ धुंआ निकला। ड्राइवर राजेश निषाद व कंडक्टर कुछ समझ पाते, उनसे पहले ही आग फैल गई। सूचना पर केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी, जवान पहुंचे। सड़क को दोनों ओर से ट्रैफिक बंद किया। घटना की सूचना पर धमतरी से दमकल टीम पहुंची, जब तक मेटाडोर बिस्किट सहित जल चुकी थे। जैसे-तैसे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया मेटाडोर में बिस्टिक थे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। ड्राइवर राजेश व कंडक्टर ने कूदकर जान बचाई। कुछ देर के लिए ट्रैफिक बंद किया था। आग को दमकल टीम ने बुझाया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: खड़ी बस में लगी भयंकर आग, बस हुआ जलकर खाक, देखिए वीडियो