फिंगेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 19.400 किलो गांजा के साथ दो नाबालिग सहित 5 तस्कर गिरफ्तार, NDPS के तहत कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– “ऑपरेशन निश्चय” के तहत गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है। उक्त कार्रवाई फिंगेश्वर पुलिस द्वारा की गई है।
दरअसल, फिंगेश्वर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गांजा तस्कर ओडिशा से छुरा रोड होते हुए फिंगेश्वर की ओर अवैध गांजा परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस ने थाना के सामने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए और नंबर के आधार पर टाटा सफारी वाहन (क्रमांक सीजी 04 एमडी 5000) को रोका गया। वाहन में सवार लोगों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान अजय साहू (35 वर्ष), अंगद राम गायकवाड (50 वर्ष) और नाबालिग के रूप में हुई।
9 लाख से अधिक का गांजा जब्त
वाहन की तलाशी लेने पर अंदर भारी मात्रा में अवैध गांजा रखा मिला। मौके पर तौल करने पर गांजा का वजन 19 किलो 400 ग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से 19.400 किलो गांजा, घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी, 3 मोबाइल फोन को जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह गांजा ओडिशा से खरीदकर अभनपुर निवासी महेन्द्र वर्मा को बिक्री करने ले जा रहे थे।
जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभनपुर (जिला रायपुर) पहुंचकर गांजा क्रेता महेन्द्र वर्मा (27 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया। इस तरह पुलिस ने पूरे नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए एण्ड-टू-एण्ड कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी
- अजय साहू पिता शंकर लाल साहू (35 वर्ष) ग्राम हसदा, थाना मगरलोड, जिला धमतरी
- अंगद राम गायकवाड पिता स्व. रामू गायकवाड (50 वर्ष) ग्राम हसदा, थाना मगरलोड, जिला धमतरी
- महेन्द्र वर्मा पिता रामकुमार वर्मा (27 वर्ष) निवासी अभनपुर, जिला रायपुर समेत दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
20 लाख के अवैध गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, पाण्डुका पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाही











