नौकरी दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी, गरियाबंद पुलिस ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी विद्युत विभाग कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ है। आरोपी ने विद्युत विभाग के अलग-अलग पदों में नौकरी लगने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर 60 लाख रुपए का हड़प लिए। मामला गरियाबंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
नौकरी लगाने का झांसा देकर 60 लाख की ठगी
जानकारी के अनुसार आरोपी कुलेश्वर साहू बलौदा बाजार में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ है। बताया जा रहा है कि तीन साले पहले आरोपी कुलेश्वर साहू गरियाबंद जिले में पदस्थ था। उसने पाण्डुका थाना क्षेत्र के महेंद्र साहू एवं उनके परिवार के सदस्यों को विद्युत विभाग के अलग-अलग पदों में नौकरी लगने का झांसा दिया और 60 लाख रुपए हड़प लिया। इसके बाद कुलेश्वर ने महेंद्र को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए।
प्रार्थी को दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
नियुक्ति के लिए जब प्रार्थी संबंधित विभाग में पहुंचा तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने कुलेश्वर को दिए हुए रुपए लौटाने की बात कही, लेकिन कुलेश्वर ने रुपए नहीं लौटाए। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने अभियंता कुलेश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी कुलेश्वर साहू ने बताया कि उसे ऑनलाइन सट्टे और गेमिंग का नशा था। वह ठगे गए पैसे को इन प्लेटफॉर्म्स पर हार चुका था। इसी कारण वह रुपए नहीं लौटा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सीपीयू, बोलेरो वाहन, ऑनलाइन गेमिंग के दस्तावेज, 40000 नकद को जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी कुलेश्वर साहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 318(4), 336(3), 338, और 340(2) के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस रिमांड समाप्त होने पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm